एक शिकारी ने चिड़ियों को पकड़ने वाला अद्भुत कुत्ता ख़रीदा । वह कुत्ता पानी पर चल सकता था । शिकारी उस कुत्ते को अपने दोस्तों को दिखाना चाहता था । उसे इस बात की बड़ी ख़ुशी थी कि वह अपने दोस्तों को यह काबिले-गौर चीज दिखा पायेगा । उसने अपने दोस्त को बत्तख का शिकार देखने के लिए बुलाया । कुछ देर में उन्होंने कई बत्तखों को बंदूक से मार गिराया । उसके बाद उस आदमी ने कुत्ते को उन चिड़ियों को लाने का हुक्म दिया । कुत्ता चिड़ियों को लाने के लिए दौड़ पड़ा । उस आदमी को उम्मीद थी कि उसका दोस्त कुत्ते के बारे में कुछ कहेगा, या फिर उसकी तारीफ़ करेगा; लेकिन उसका दोस्त कुछ भी नहीं बोला ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Hii
ReplyDelete