नकारात्मक लोग short Story

नकारात्मक लोग Story


एक शिकारी ने चिड़ियों को पकड़ने वाला अद्भुत कुत्ता ख़रीदा । वह कुत्ता पानी पर चल सकता था । शिकारी उस कुत्ते को अपने दोस्तों को दिखाना चाहता था । उसे इस बात की बड़ी ख़ुशी थी कि वह अपने दोस्तों को यह काबिले-गौर चीज दिखा पायेगा । उसने अपने दोस्त को बत्तख का शिकार देखने के लिए बुलाया । कुछ देर में उन्होंने कई बत्तखों को बंदूक से मार गिराया । उसके बाद उस आदमी ने कुत्ते को उन चिड़ियों को लाने का हुक्म दिया । कुत्ता चिड़ियों को लाने के लिए दौड़ पड़ा । उस आदमी को उम्मीद थी कि उसका दोस्त कुत्ते के बारे में कुछ कहेगा, या फिर उसकी तारीफ़ करेगा; लेकिन उसका दोस्त कुछ भी नहीं बोला ।
घर लौटते समय उसने अपने दोस्त से पूछा कि क्या उसने कुत्ते में कोई ख़ास बात देखी ।
दोस्त ने जवाब देते हुए कहा- “हाँ, मैंने उसमें एक ख़ास बात देखी । तुम्हारा कुत्ता तैर नहीं सकता ।“

कुछ लोग अपनी लाइफ में हमेशा नकारात्मक पहलु को ही देखते हैं । निराशावादी लोगों के ये लक्षण होते हैं-
  • वे ज़िन्दगी के आयने में हमेशा दरारें ही तलाशते हैं ।
  • हमेशा बत्ती बुझाकर देखना चाहते हैं कि अँधेरा कितना है?
  • उनकी लाइफ का ज्यादातर टाइम शिकायत काउंटर में ही बीतता है ।
  • जब चर्चा करने के लिए उनके पास कोई तकलीफ नहीं होती तो वे नाखुश हो जाते हैं ।
  • उन्हें चाँद में केवल धब्बा ही दिखाई देता है ।
  • वे सोचते हैं कि सूरज केवल परछाईयां पैदा करने के लिए ही चमकता है ।
  • वे बदतर नतीजों के बारे में सोचते भर नहीं हैं, बल्कि हर घटना को बदतर बना भी देते हैं.
  • वे इस अंदेशे से अपनी सेहत का भरपूर मजा नहीं ले पाते हैं कि कल वे बीमार पड़ सकते हैं ।
  • वे जानते हैं कि कड़ी मेहनत से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचता पर सोचते हैं कि कोई खतरा क्यों उठाया जाए ।


दोस्तों, हमेशा खुद में और दूसरों में Positivity खोजिये, खुद को खुश रखने का सबसे बड़ा रहस्य है कि हम खुद को सकारात्मक रखें इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम हमेशा कोशिश करें कि सकारात्मक पहलु को ही देखें ।
यदि आप यह सोचकर दुखी हो रहे हैं कि आपकी तनख्वाह कम है और दुसरे की आपसे बहुत ज्यादा पर आप यह भी तो देखिये कि आप छोटी से तनख्वाह में ही अपनी फैमिली को ज्यादा टाइम और ख़ुशी तो देते हैं जबकि दूसरा ज्यादा तनख्वाह पाकर भी खुश नहीं है क्योंकि वह अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहा..
आप हमेशा खुद में Positivity ही तलाशें, खुद के अन्दर झाँककर देखें, आप अपने अन्दर एक सकारात्मक बीज बोकर स्वयं को हर तरह से ऊँचाइयों तक लेकर जा सकते हैं लेकिन एक नकारात्मक नजरिया आपको बहुत कमजोर कर सकता है ।

Share on Google Plus

About An effort towards success

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

1 comments: